बुधवार, 27 अक्तूबर 2010

गिलानी ने की १.७३ करोड़ का आयकर चोरी की कोशिश


नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कट्टरपंथी कश्मीरी अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से उस अवधि का बकाया 1.73 करोड़ रुपये का कर जमा करने को कहा है जिस दौरान उन्होंने आय संबंधी रिटर्न दाखिल नहीं किया था। विभाग ने इस विषय पर गिलानी की अपील को खारिज कर दिया।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने 2002 में गिलानी और उनके परिवार के लोगों के घरों पर छापा मारा था और वहां से पाकिस्तान सरकार की ओर से उन्हें भेंट किया गया हीरा जड़ित घड़ी समेत अन्य बहुमूल्य सामान जब्त किए थे। विभाग ने 1.5 करोड़ रुपये के आयकर की मांग की थी।

गिलानी ने इस मांग को चुनौती देते हुए इस विषय पर आयकर आयुक्त [अपील] से संपर्क किया था और इससे छूट देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से दिए जा रहे पेंशन और खेती के अलावा आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।

यह मामला करीब तीन वर्ष चला था और हाल ही में उनकी अपील को खारिज कर दिया गया। गिलानी से इस संबंध में 2010 के अंत तक 1.73 करोड़ रुपये का कर बकाया जमा करने को कहा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें