सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

कुंभ पर्व से मिलेगी सुख व शांति


आरती करते हुए श्रीमान हेमंत प्रसाद शिवदयाल पत्नी के साथ








कुंभ पर्व से मिलेगी सुख व शांति

पारामारिबो। सूरीनाम में आयोजित “सूर्य कुंभ पर्व” के एक कार्यक्रम में देश के लोक निर्माण मंत्री श्री रामवन अब्राहम ने कहा- “यह पर्व देश में सुख, शांति, समता और संस्कार का निर्माण करेगी। मुझे विश्वास है कि देश की शुख शांति के लिए कुंभ मेले में होने वाली प्रार्थना परमेश्वर स्वीकार करेंगे।”

विदित हो कि देश की राजधानी परामारिबो स्थित सूरीनाम नदी के गोवर्धन घाट पर इस मेले का आयोजन किया गया है। मकर संक्रांति से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन सूरीनाम के राष्ट्रपति देसी बोतरस ने 15 जनवरी को किया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय संत स्वामी ब्रह्म वैरागी जी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने पूरे जीवन भर समाज को जोड़ने का ही कार्य किया। आज यही कार्य सूर्य कुंभ के द्वारा हो रहा है। स्वामी जी कुंभ परिसर में राम कथा भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए राम कथा से बड़ा कोई साधन नहीं है।

कार्यक्रम में नीदरलैंड सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष आचार्य शंकर ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला। त्रिनिदाद से आई हुईं सुश्री अनंदा ने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल के संदेश का वाचन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें