शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

नेपाली प्रचंड नेपाल विरोधी है

14-08 2009
नेपाली परम्परा के अनुसार
नेपाल से आने वाले विशेष मेहमानों को दूतावास के परिसर में ही बनाए गए एक मंदिर में ले जाने की परंपरा है. जब अधिकारियों ने प्रचंड से वहाँ चलने का आग्रह किया तो उन्होंने इनकार तो नहीं किया, पर वो मंदिर जाने की बजाए लॉन में टहल कर इमारत में लौट आए।
http://www.bbc.co.uk/hindi/southasia/2009/08/090814_prachanda_rajesh_ms.shtml

इस घटना से सभी नेपाली सभ्यता संस्कृती को प्यार करने वाले लोगो को कष्ट है.
हां हम सब को पता है वे मावों वादी विचार धारा के है. नेपाली विचार धारा का इस तरह अपमान करने का उनको कोई अधिकार नही । प्रचंड को सीखना चाहिए किस तरह से दुसरे विचारो का सम्मान किया जाता है । उनको पुरी तरह नेपाली होना चाहिए । नेपाल को प्यार करके ही वो नेपाली हो सकते है। नही बेगुनाह , कमजोर लोगो की हत्यावो से ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें