चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक सेमिनार में भाग लेने आए हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की गई। जब उमर फारूक ने सेमिनार में बोलना शुरू ही किया था तो एक शख्स ने अचानक से उनपर हमला कर दिया। इसके बाद माहौल अस्त-व्यस्त हो गया।
इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उमर को सुरक्षा घेरे में ले लिया। मालूम हो कि कश्मीर मसले और भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के मसले पर ये सेमिनार रखा गया। इस दौरान लोगों ने उमर के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
वहीं जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मसले पर कहा कि हुर्रियत के लोग जिस तरह की राजनीति करते हैं उससे ऐसा होना स्वाभिक है। मैं किसी भी स्तर पर इसकी निंदा नहीं करूंगा।
पुरे कश्मीर की जनता इसका स्वागत करती है .इन तथा कथित तोहफा वादी नेतावो को जनता का जबाब इसी तरह से मिलाना चाहिए (तोहफा वादी इसलिए की ये सभी गिलानी भी पाकिस्तान से तोहफा या घूस कहिये खाते है कश्मीरी जनता को भरका कर उनकी जान लेते है )
इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उमर को सुरक्षा घेरे में ले लिया। मालूम हो कि कश्मीर मसले और भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के मसले पर ये सेमिनार रखा गया। इस दौरान लोगों ने उमर के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
वहीं जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मसले पर कहा कि हुर्रियत के लोग जिस तरह की राजनीति करते हैं उससे ऐसा होना स्वाभिक है। मैं किसी भी स्तर पर इसकी निंदा नहीं करूंगा।
पुरे कश्मीर की जनता इसका स्वागत करती है .इन तथा कथित तोहफा वादी नेतावो को जनता का जबाब इसी तरह से मिलाना चाहिए (तोहफा वादी इसलिए की ये सभी गिलानी भी पाकिस्तान से तोहफा या घूस कहिये खाते है कश्मीरी जनता को भरका कर उनकी जान लेते है )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें