आज २ ओक्टूबर , गाँधी का जन्म दिन महा झूठ
अश्विन कृष्ण पक्ष इंदिरा एकादशी ४ १० २०१० को हैआज सारी दुनिया सनातन धर्मं वीर ,धर्म रक्षक , अहिंसा अवतार महात्मा गाँधी जी का जन्म दिन मन रही है , लेकिन हम सभी सनातनी इस दिन महात्मा गाँधी जी का जन्म दिन नहीं मनायेगे ,उसके कई कारन है
१ महात्मा जी कभी भी विदेशी कलेंडर को मान्यता नहीं दिए ।
२ वो जीवन भर वेदेशी भाव ,भूषा , भोजन, भजन के खिलाफ रहे ।
३ उनका आजीवन सनातन परम्परा में विस्वास था ।
कितने ही तमाम कारन हम कह सकते है ,आज इतना ही काफी है ।
इन कारणों के नाते आज के दिन उनका जन्म दिन मनाना गाँधी जी का अपमान है ,उनके विचारो का विरोध भी है , गाँधी जी का यह अपमान हम नहीं करेगे । हमारा उन तमाम लोगो से भी अनुरोध है की गाँधी जी का जनम दिन आज मानकर उनका अपमान न करे ।
गाँधी जी का जनम दिन गाँधी जी के विचारो के अनुसार अश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी विक्रम संवत १९२६ को था ,सनातन पंचाग के अनुसार उस दिन को इंदिरा एकादशी कहा जाता है । इंदिरा एकादशी आज से दुसरे दिन है आईये हम सब मिल कर इंदिरा एकादशी को गाँधी जी का जन्म दिन मनाये । अहिसा के अवतार गाँधी जी की पूजा करे ।
shukriya is jaankari ke liye.
जवाब देंहटाएंbahut dhanyawad anamika
जवाब देंहटाएं