मंगलवार, 21 सितंबर 2010

Pakistan

आज भारत के इस भाग को दुनिया पाकिस्तान कहती है । पाकिस्तान न तो कभी था न है न टी रहेगा । यह भारत का वो भाग है जी अभी तक गुलामी की जंजीरों में जकरा है जिसको आजाद कराना है । वह के लोग अपनी सभ्यता को भूल बस , डर बस इस्लामिक अरेबियन सभ्यता को अपना समझने लगे है । वो भूल गए की यही पर पाणिनि ने संस्कृत के व्याकरण को लिखा , वो भूल गए गए है , यही पर वेदकी पावन भावना का उद्भवा हुवा यही से वसुधयेवा कुटुम्बकम का गान हुवा । आज भारत के टुकरा विश्व अशांति का कारण बना बस य्तनी सी भूल की भारत के इस भाग के लोग अपनी पहचान भूल कर एक परदेशी सभ्यता को अपना कहने लगे । यही से भारत के इस भाग का पतन हो गया , इसी लिए आज भी ये भाग गुलाम है इसको आजाद कराना है, वह ke लोगो को समझाना होगा , उनको निकालना होगा गुलामी के जेल से , जो अपने को पाकिस्तानी कहते है उनको समझाना होगा की वो पाकिस्तानी नहीं पुरे हिन्दुस्तानी है ।,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें